logo

मंगलौर रक्तदान शिविर में उमड़े के दानवीर काफी संख्या में महिलाओं ओर पुरुषों 62 यूनिट ब्लड इक्क्ठा

मंगलौर पूर्व विधायक की तरफ से किया गया रक्तदान शिविर में उमड़े के दानवीर में आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट भारत की तरफ से मरहूम विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की याद में एक रक्दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया इस रक्तदान शिविर के दौरान 62 यूनिट ब्लड इक्क्ठा किया वही शिविर के आयोजक स्वर्गीय हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर रहमान उर्फ मोंटी इस शिविर के रहनुमा रहे उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर बहुत ज़रूरी है इससे काफी लोगो की ज़िन्दगी बचाई जा सकती है और इसका उदहारण करोना कॉल में देखना को मिला था उन्होंने यह भी बतया की इस कैम्प में भारी संख्या में उनके एक आह्वान पर लोगो ने इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया आने वाले टाइम में और भी कैंप लगाए जाएंगे इसी तरह जनता की देखभाल की जाएगी

49
1992 views