logo

डॉ अभिषेक के विरोध में होगा जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान

॰ युवा आवाज जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान करेगी

युवा आवाज के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर डॉ अभिषेक का विरोध किया है और युवा नेता सागर तिवारी पर दर्ज झूठे मुकदमे के खिलाफ निंदा की है । श्री सिंह ने कहा है डॉ को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है पर जमशेदपुर के डॉ अभिषेक इसके विपरीत कार्य कर रहें है और जो इंसान अपनी बेटी को उनके पास भर्ती कराते हैं उनके खिलाफ ही रंगदारी का मामला दर्ज करा देते है इसके खिलाफ युवा आवाज मजबूती से आवाज बुलंद करेगी और जमशेदपुर के घर घर में जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी देगी ताकि दुबारा किसी अभिभावक पर रंगदारी का मामला दर्ज ना हो और साथ ही चौक चोराहो पर हस्ताक्षर अभियान उनके खिलाफ करेंगे ताकि दुबारा किसी के ऊपर झूठा मुक़दमा करने से पहले डॉ साहब हज़ार बार सोचे ।

प्रदीप सिंह
जिला अध्यक्ष
89358 93960

61
977 views