logo

ओडिशा में इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति को सरकारी मान्यता दिलाने की मांग

राउरकेला। आज ओडिशा इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सक संघ के सदस्यों ने रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांति से उनके सेक्टर-4 स्थित आवास पर मुलाकात कर राज्य में इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा को सरकारी मान्यता प्रदान करने की मांग की।

इस दौरान संघ के करीब 50 चिकित्सक, वरिष्ठ चिकित्सक एवं इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज के पूर्व अध्यापक शिव प्रसाद महतो और कौशिक बारा के नेतृत्व में, विधायक को ज्ञापन सौंपा और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया।
विधायक दुर्गा चरण तांति ने भरोसा दिलाया कि वे इस विषय को गंभीरता से विधानसभा में रखेंगे और सरकारी मान्यता दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार पहले ही इलेक्ट्रो होमियोपैथी को मान्यता दे चुकी है। अब ओडिशा में इस पर कब निर्णय होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

10
787 views