logo

फलासिया के कुंडला मैदान में मनाया आदिवासी विश्व दिवस

9 अगस्त 2025 को फलासिया के कुंडला मैदान में मनाया आदिवासी विश्व दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया। लोगों को शिक्षा से जुड़ने,अच्छे कार्य करने, स्कूल,कॉलेज, मंदिर के आस पास शराब की दुकान बंद करने का आव्हान किया।

दिनेश पांडोर के नेतृत्व दुर्घटना को कम करने हेतू जनता से अपील की और अपने आस पास के लोगों को जागरुक करने को कहा,सड़कों की हालत को लेकर भी मांग उठाई, स्कालरशिप जिनके नहीं मिली है, उन्हें जागरूक कर अपना हक को लेने हेतु जानकारी दी।
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सहायता करने, एवं जनता की समस्याओं लेकर उनकी सहायता करने हेतु अपील की है।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज को उनके अधिकार व अन्य जानकारी दी।

4
374 views