logo

रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई अनुज क्लीनिक क़स्बा टड़ियावां पर धूमधाम से मनाया गया राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन का जन्मदिन !

अनुज क्लीनिक क़स्बा टड़ियावां पर धूमधाम से मनाया गया राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन का जन्मदिन !

टड़ियावां हरदोई।प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं आबकारी मद्य निषेद विभाग राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का 44 वां जन्मदिन शनिवार के दिन शहर से लेकर ग्रामीण कस्बों तक धूमधाम से मनाया गया। आबकारी मंत्री के करीबियों और शुभचिंतको ने हवन पूजन अर्चना कर मंत्री नितिन के दीर्घायु जीवन की कामना की।
.
इसी क्रम में ब्लॉक व क़स्बा टड़ियावां में अनुज क्लीनिक मेडिकल हॉल में शनिवार को आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के 44 वें जन्मदिन पर कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी व डॉ०आर एल गुप्ता (अनुज गुप्ता) ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर भंडारा का शुभारंभ किया।इस मौके पर हजारों की संख्या में राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।डॉ० श्री गुप्ता ने मंत्री नितिन के जन्मदिन पर पूजा अर्चना कर उनके राजनैतिक प्रगति और दीर्घायु की कामना की।डॉ श्री गुप्ता ने कहा कि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को उनके व्यक्तिव और सरल स्वभाव के चलते उन्हें जिले की सियासत का अजात शत्रु कहा जाता है।डॉ. श्री गुप्ता ने आगे कहा कि मंत्री श्री अग्रवाल पहले भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री के पद पर रहकर उन्होंने योगदान दिया है।जो हम सबके लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत परसनी प्रधान आशा गुप्ता,क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज तिवारी, डॉ. विशाल गुप्ता,उत्तम अवस्थी, सर्वेंद्र पाल,डॉ. रजनीश,अनुज गुप्ता मंडी,सोनू गुप्ता,डॉ बबलू, रामप्रताप, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, छविनंदन,विमल पाल आदि कई लोग मौजूद रहे।

3
540 views