काली मंदिर का वैधानिक मन्त्रों से जीर्णोद्धार व भव्य भांडारा हुआ सम्मान
रिपोर्ट कृष्णा शर्मा बलिया
रसड़ा बलिया। स्थानीय क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर में मां काली के मंदिर का जीर्णोद्धार भव्य रूप से किया गया है। मानस पाठ व वैधानिक मन्त्रों किया गया उसके बाद हवन पूजन विधि विधान से पुण हुआ।पुजन कार्यक्रम आयोजित में पुरुष सहीत महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हवन पूजन के बाद भव्य भंडारा आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण सहीत क्षेत्र वासियों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पुजन कार्यक्रम में मुख्य सम्मानित लोग विक्रमा सिंह, अरविंद सिंह,रामजी शर्मा विपिन सिंह सुरेन्द्र गुप्ता पप्पू , राधेश्याम सिंह अखिलेश ओझा मनोज, अखिलेश्वर शर्मा शैलेन्द्र प्रताप सिंह समर बहादुर सिंह डब्लू, सिंह आदि लोगों ने मौजूद रहे।