logo

प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे कैप्टन नरेंद्र कुमार (सेवानिवृत्त)

दीवान शुगर मिल अगवानपुर मुरादाबाद के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रिटायर्ड कैप्टन नरेंद्र कुमार सन् 2025 के भाग्यशाली व्यक्ति बन चुके हैं कैप्टन नरेंद्र साहब को तकरीबन 20 साल पहले कविताओं का शौक लगा था अब तक लगभग 20,000 के आसपास कविताएं लिख चुके हैं कविताओं के माध्यम से अनेकों पुरुस्कार मिले हैं कैप्टन नरेंद्र साहब ने हर विषय पर काबिले तारीफ कविताएं लिखी है। इनकी कविताएं देश को बहुत पसंद आती हैं। कैप्टन नरेंद्र साहब को 23/8/2025 को मुंबई में नेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा कैप्टन नरेंद्र साहब अपने समय में नेशनल एथलीट भी रह चुके हैं यह मुरादाबाद के लिए खुशी का पल है कैप्टन नरेंद्र साहब का निवास गांव छबड़िया तहसील सरधना जिला मेरठ हैं कैप्टन नरेंद्र साहब सन 2007 से 2009 तक 38 यूoपीo एनसीसी बटालियन हापुड़ को भी अपनी सेवा दे चुके हैं जो कि उनके कार्य के दौरान तत्काल एसडीएम बच्चूसिंह के द्वारा भी सम्मानित किये जा चुके हैं

5
213 views