logo

आंकाक्षा हाट एंव संपूर्णता सम्मान समारोह का आयोजन 15 अगस्त को

आंकाक्षा हाट एवं संपूर्णता सम्मान समारोह का आयोजन 15 अगस्त को
----
#श्योपुर-/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट Arpit Verma IAS के मार्गदर्शन में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत आगामी 15 अगस्त को आंकाक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम निषादराज भवन में अपरान्ह 3 बजे होगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित संकेतको के सेचुरेंशन के उद्देश्य से गत वर्ष आयोजित किये गये संपूर्णता अभियान अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्करो को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार आंकाक्षा हाट का आयोजन करते हुए स्वसहायता समूहों के उत्पादो की स्टॉल लगाकर उत्पादो की ब्राडिंग की जायेगी।
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#sheopur

27
1026 views