logo

खाजूवाला रोड पर अनियंत्रित हो कार पलटी, चालक सुरक्षित

रावलामंडी खाजूवाला रोड पर शनिवार शाम रावला की तरफ तेजगति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चालक के अलावा कोई अन्य नहीं था। इस दुर्घटना में चालक सुरक्षित रहा।जानकारी के अनुसार खाजूवाला रोड पर शाम करीब 6 बजे रावलामंडी की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर अचानक पलटने के बाद 11 केवी विद्युत लाइन बिजली के पोल के पास खड़ी हो गई। घटना के समय बिजली की लाइन में करंट प्रवाहित था। गनीमत रही कि पोल सुरक्षित रहने से हादसा टल गया। सूचना मिलते ही डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति बंद कर जेसीबी की मदद से कार को सीधा किया गया। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

13
938 views