logo

बेटे ने लिखित परीक्षा पास की, पर फिजिकल नहीं दे सका था एसआई पेपर लीक, पूर्व सीएम का पीएसओ और उसका बेटा गिरफ्तार

जयपुर: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में शनिवार को एसओजी ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पीएसओ रहे राजकुमार यादव और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव को भी पेपर मिला था। उसने बेटे भरत यादव और दो परिचितों सत्येंद्र यादव व रविंद्र सैनी को पेपर पढ़वाया था। भरत ने लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन पैर में चोट लगने के कारण फिजकिल टेस्ट नहीं दे पाया था। रविन्द्र सैनी एसआई भर्ती में 156वें स्थान पर रहा था।

फिलहाल, राजकुमार पुलिस लाइन में तैनात है। एसओजी ने शनिवार को राजकुमार यादव और उसके बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया था। बाद में गिरफ्तार कर

लिया। गौरतलब है कि अबतक पेपर लीक मामले में 54 एसआई सहित 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजकुमार और उनके बेटे भरत यादव को कोर्ट में पेश कर 12 अगस्त तक रिमांड पर लिया है।

अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करेः गहलोत

वहीं, पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि जानकारी में आया है कि मेरी सुरक्षा ने में तैनात एक हेड कांस्टेबल व उनके पुत्र को एसओजी ने पकड़ा है। किसी की अपराध में कोई संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे।

6
221 views