logo

रूपौल बाढ़पीड़ित लोगों का मदद के लिए आए। पूर्णिया MP राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव।

आज माननीय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के रुपौली विधानसभा अंतर्गत कोयली सिमरा पूरब पंचायत के कोसकीपुर और सिमरा गांव का दौरा किया। इस दौरान 1,000 पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया गया, साथ ही उम्रदराज पुरुषों और महिलाओं को नगद सहायता भी प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त, कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के पुरानी नंदगोला गांव सहित अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर 500 पैकेट राहत सामग्री और नगद सहायता वितरित की गई। साथ ही, सांसद जी ने माननीय आपदा मंत्री श्री विजय कुमार मंड़ल जी, रुपौली प्रखंड के BDO एवं अंचलाधिकारी मैडम से फोन पर बातचीत कर विभिन्न प्रभावित गांवों में बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत सामग्री एवं प्लास्टिक उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

19
1318 views