logo

*सरकारी मकान से मिला गोमांस,फांसी की मांग* *महंत मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को लिखा पत्र,केंद्रीय एजेंसियों से जांच की अपील*

चंडीगढ़। विश्व हिंदू परिषद, चंडीगढ़ (पंजाब प्रांत) के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी महंत मनोज शर्मा ने चंडीगढ़ के सेक्टर 27 के एक सरकारी मकान से गोमांस बरामद होने पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आरोपियों को फांसी की सज़ा देने और इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की है।
महंत मनोज शर्मा ने अपने पत्र में कहा कि चंडीगढ़ में पिछले कुछ वर्षों से गोवंश के मांस का अवैध व्यापार लगातार बढ़ रहा है। अब यह स्थिति चिंताजनक स्तर तक पहुँच चुकी है, क्योंकि यह व्यापार सरकारी मकानों से किया जा रहा है। इस ताज़ा मामले में बरामदगी के दौरान आरोपियों के पास से धारदार हथियार भी मिले, जो इंसान को भी क्षणभर में क्षति पहुँचा सकते हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले सेक्टर 45, बुडेल क्षेत्र में लगभग 50 किलो गोमांस बरामद हुआ था। उनका कहना है कि यह घटनाएँ सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि जानबूझकर सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की कोशिश हैं, विशेषकर पावन सावन माह में।
महंत मनोज शर्मा ने संदेह जताया कि आरोपी न केवल गोमांस व्यापार में बल्कि मानव तस्करी जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हो सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कठोरतम सज़ा मिल सके।
उन्होंने अपने पत्र में पहले दर्ज शिकायतों के संदर्भ भी दिए हैं —
GOVCC/E/2025/0000428, PMOPG/E/2025/0077860, PMOPG/D/2021/0030738।

50
2700 views