logo

मानव कल्याण सेवा समिति मांगरोल द्वारा वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्ध जनों के बीच मनाया रक्षाबंधन

मांगरोल सतनारायण मंदिर के पास वृद्ध आश्रम में जाकर मानव कल्याण सेवा समिति ने वृद्धि जनों के बीच सतनारायण के मंदिर के पास वृद्धि जनों की परस्थित देखते हुए वृद्धआश्रम में जाकर मानव कल्याण सेवा समिति ने रक्षाबंधन मनाई । और वृद्ध जनों को खाना खिलाकर सभी मानव कल्याण सेवा समिति कार्यकर्ताओं ने उनको राखी बांधकर मिठाई खिलाई । जिससे सभी वृद्ध जन बहुत ही खुश हुए। जिसमें मानव कल्याण सेवा समिति के जिला संयोजक हेमराज गुर्जर नेता जिला अध्यक्ष सीतरलाल सुमन वरिष्ठ उपाध्यक्ष रानी यादव उपाध्यक्ष पप्पू सुमन कोषाध्यक्ष हरिओम पारेता मंत्री पूरणमल सुमन मंत्री तेजमल पारेता मंत्री टीकम सुमन उपाध्यक्ष सुरेश सुमन चंद्र प्रकाश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

20
82 views