logo

अंजुमन मदरसा इस्लामिया मांगरोल की प्रतिभाओं का किया सम्मान

आज कस्बा मांगरोल के कक्षा दसवीं एवं 12वीं के टॉपर बच्चों का गुलाब मोहम्मद पूर्व सी आर, प्रदेश सचिव देशवाली महासभा द्वारा किया गया जिसमें गुलाब मोहम्मद द्वारा 90% से अधिक अंक हासिल करने वाले को रजत पदक एवं साफा, माला तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया जिसमें कक्षा 12वीं में कला वर्ग में अंजुमन मदरसा इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल का 90. 20% के साथ शिफा कौसर का प्रथम स्थान रहा एवं विज्ञान वर्ग में 96. 20% के साथ अल्फिया नाज का प्रथम एवं कक्षा दसवीं में 93.50 प्रतिशत के साथ बुशरा परवीन का प्रथम एवं नेहा कौसर का 92.67% के साथ द्वितीय स्थान पर रहा इस प्रोग्राम में अंजुमन मदरसा इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय मांगरोल का 2024-25 में 10वीं व 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहने पर प्रधानाचार्य सहित इमरान मोहम्मद, आशिक अली का विद्यालय ट्रॉफी सहित सामूहिक सम्मान किया गया। जिसमें, बलराम योगी, मेराज अहमद, एवं अफजल हुसैन सहित अध्यापकों का भी सम्मान किया गया और इस प्रोग्राम में कुल 31 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में जनाब अशरफ अली साहब सदर पटेल एवं पंचायत अंसारियान बड़ी हथाई के मेंबर हजरात एवं वसीम अकरम सदर इंतजामिया कमेटी एवं मेंबर हजरात तथा स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं तथा कस्बा मांगरोल के निवासी मौजूद रहे।

28
16194 views