
*कोतवाली राठ पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित 03 आरोपी गिरफ्तार*
*कोतवाली राठ पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित 03 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, आज दिनांक 09.08.2025 को थाना राठ पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बीएनवी कालेज ग्राउण्ड थाना राठ जनपद हमीरपुर के पास से 03 अभियुक्त मय 09 बोरी में 450 किग्रा गेहूँ व 01 बोरी मे 50 किग्रा चावल तथा दो पैकेट किसान गुटका बंद मय तम्बाकू तथा 12 अदद पुडिया (पाउच) मय तम्बाकू के गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ से अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनांक 31.05.2025 को मनोज कुमार गुप्ता पुत्र नवल किशोर नि0 मु0 दीवानपुरा कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर की दुकान से रात्रि मे काजू,किसमिश व गुटका चोरी किये था तथा दिनांक 04.08.2025 की रात्रि को लालदास राजपूत पुत्र घनश्याम नि0 ग्राम मवई थाना राठ जनपद हमीरपुर के घर से 11 बोरी गेहूँ व 01 बोरी चावल की चोरी किये थे। आज हम लोग अपने साथी प्रिंस उर्फ रमाशंकर पुत्र लखन राजपूत नि0 ग्राम मवई थाना राठ जनपद हमीरपुर का इंतजार कर रहे थे, उसके आने पर हम लोग सारा सामान बेचने जा रहे थे। थाना राठ पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*सम्बंधित मुकदमा*
1.मु0अ0सं0 257/25 धारा 305/317(2) BNS बीएनएस थाना राठ जनपद हमीरपुर ।
2.मु0अ0सं0 360/25 धारा 305/324(4)/317(2) BNS बीएनएस थाना राठ जनपद हमीरपुर ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
1. राजेन्द्र उर्फ रज्जू ढीमर पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम मवई थाना राठ जनपद हमीरपुर उम्र 19 वर्ष
2. सुरेन्द्र पुत्र धीरेन्द्र राजपूत उम्र 19 वर्ष ग्राम मवई थाना राठ जनपद हमीरपुर
3. नीरज नाई पुत्र श्री चन्द्र उम्र 28 वर्ष ग्राम मवई थाना राठ जनपद हमीरपुर
*बरामदगी*
1. 09 बोरी में 450 किग्रा गेहूँ व 01 बोरी मे 50 किग्रा चावल ।
2.दो पैकेट किसान गुटका बंद मय तम्बाकू तथा 12 अदद पुडिया (पाउच) मय तम्बाकू ।
**अभियुक्त सुरेन्द्र का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 20/2025 धारा 3(5), 305, 317(2), 331(4), 345(3) बीएनएस व 9 आयुध अधि0
2. मु0अ0सं0 47/2025 धारा 305, 317(2) बीएनएस
3. मु0अ0सं0 57/2025 धारा 305, 317(2) बीएनएस ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 राजू सिंह
2. उ0नि0 सूर्यकेश पाण्डेय
3. का0 प्रतीक कुमार राठौर
4. का0 अभिषेक राजपूत
5. का0 अनुज कुमार
#highlight #हमीरपुर #hamirpur #yogiadityanathgovernment #राठ #YogiAdityanath #UPPolice #yogi