दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों ने मनाया रक्षाबंधन भाईयों को बांधे रक्षासूत्र।
दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों ने मनाया रक्षाबंधन, भाईयों को बांधे रक्षासूत्र ।
पाली 9 शनिवार अगस्त/ विश्व हिन्दू परिषद दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर सरकारी सेवा में भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर ऑफिस, सेवा बस्ती, सिटी कोतवाली, ट्रांसपोर्ट नगर थाना, ट्राफिक पुलिस कर्मी, आदि विभागों के भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर मिठाई खिलाकर भाईयों से रक्षा का आशीर्वाद लेकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी ।
इस मौके मातृशक्ति प्रांत संयोजिका कुसुम थावानी , दुर्गावाहिनी प्रान्त संयोजिका वीनिता तनवानी, मातृशक्ति जिला संयोजिका रेखा सोलंकी, दुर्गावाहिनी जिला सह संयोजिका प्रियंका माली, ललिता दया, याशिका थावानी, जया कुमावत, जिनल प्रजापत, गुनगुन सेन, प्रियंका, सहित दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की कार्यकर्ता बहनें मौजूद रही ।
मनीष सेन
जिला प्रचार प्रमुख
9660052254