logo

मांगरोल: देशवाली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न.

मांगरोल: 9 अगस्त 2025 आज कस्बा मांगरोल मे गुलाब मोहम्मद साह्ब पूर्व डायरेक्टर पंचायत समिति मालपुरा, प्रदेश सचिव देशवाली महासभा राजस्थान के सौजन्य से एक प्रतिभा सम्मान समारोह मीठे कुंए के बाग मे आयोजित हुआ जिसमें अंजुमन मदरसा इस्लामिया मांगरोल मे कक्षा 10 और कक्षा 12 वी मे 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले साथ ही कस्बे के टॉपर स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया, समारोह मे अंजुमन मदरसे के प्रधानाचार्य, और स्टाफ को शानदार परीक्षा परीणाम देने पर सम्मानित किया गया, इंतिजामिया कमेटी के सदर जनाब वसीम अख्तर साह्ब और पंचायत अंसारियान के अध्यक्ष जनाब अशरफ अली साह्ब का भी सम्मान किया गया
प्रोग्राम मे कोटा से मुहिम के जिम्मेदार, जनाब महमूद रजा साह्ब, हुसेन भाई, रहबर सोसाइटी बारां के जिम्मेदार जनाब सलीम जावेद साह्ब, इमरान सर, मास्टर हैदर अली अंसारी ने कस्बे के स्टूडेंट्स को तालीम की अहमियत पर अपना खिताब पेश किया, स्टूडेंट्स को गाइड किया
आखिर मे प्रोग्राम के आयोजक जनाब गुलाब मोहम्मद साह्ब ने कस्बे की अवाम, स्टूडेंट्स, स्टाफ और लोगों के सामने अपनी बात और प्रोग्राम के मकसद को पेश कर तालीम के मैयार को और बेहतर बुलंद करने, संसाधनो का बेहतर इस्तमाल करने और एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
प्रोग्राम का संचालन मास्टर शौकत अली साह्ब ने किया कस्बे के स्टूडेंट्स और जिम्मेदार साथियो ने मेहमानों का इस्तकबाल कर शुक्रिया अदा किया

12
4744 views
1 comment  
  • Mohammed Hanif

    समाज के उत्थान के लिए एक बहतरीन कदम।