logo

गोण्डा के नकहरा में डीएम का दौरा। कुछ ही देर बाद सांसद जी के पुत्र व गोण्डा सदर के विधायक का भी दौरा

लगातार बाढ़ की स्थिति बन रहने के कारण आज गोण्डा जिले की नकहरा गाँव मे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन जी का आगमन हुआ ।
उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें प्रशासन की ओर से सहायता प्रदान करने के लिए कहा।
उन्होंने ये भी बताया कि अब घाघरा का जलस्तर काम होने लगे है और हमारे डॉक्टरों की टीम भी बाढ़ क्षेत्र में लगी हुई है। उन्होंने बाढ़ चौकी गौरा सिंह पुर का भी दौरा किया।

उनके इस दौरे के कुछ घंटों बाद ही कैसरगंज लोकसभा के सांसद माननीय श्री बृजभूषण सरण सिंह जी के पुत्र व गोण्डा सदर के विधायक श्री प्रतीक भूषण का आगमन हुआ ।
उन्होंने भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें दूर करने का अस्वाशन दिया।
बाढ़ चौकी गौर सिंह पुर में उन्होंने भी बाढ़ राहत सामग्री के वितरण की जानकारी ली।
रिपोर्टर :-दिलीप कुमार

159
3454 views