logo

सार्वजानिक सूचना

*MPPA SHAHDOL*

*_सार्वजनिक सूचना*_
हाल ही में दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के कई जगहों में नामी कंपनियों की नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्रियां पकड़ी गई है जिसमें कई तरह की ब्रांडेड दवाईयों की नकली दवाई बनाई जा रही थी।
आप सभी से अनुरोध है कि कोई भी ब्रांडेड दवाई जो एक मिनिमम मार्जिन से ज्यादा डिस्काउंट में मिल रही (ऐसी मार्जिन जो कंपनी की ओरिजनल दवाईयों में मिल पाना संभव नहीं है तो कृपया सावधान हो जाइए और इस तरह की दवाईयों की गुणवत्ता की जानकारी के लिए अपने विश्वसनीय फार्मासिस्ट से सलाह लीजिए।

*दवा लेने से पूर्व दुकान में फार्मासिस्ट के बारे में पूछे*
*दवा के पैकेट के लिखी जानकारी को ध्यान से पढ़े*
*शक होने पर अपने परिचित फार्मासिस्ट से पूछे*
*दवा हमेशा अपने विश्वसनीय दुकान से खरीदे*

*एम.पी. फार्मासिस्ट एसोसिएशन*(MPPA) द्वारा जनहित में जारी।

21
4474 views