logo

बृजमनगंज:नगर पंचायत की 200 बहनों ने चेयरमैन को बांधी राखी, लिया सम्मान सुरक्षा का संकल्प

बृजमनगंजl

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पर्व
नगर पंचायत बृजमनगंज की 200 बहनों ने चेयरमैन राकेश जायसवाल को बांधी राखी l इस आयोजन ने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार को और भी खास बना दिया और एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया
बताते चले की शनिवार दोपहर 11:00 बजे वार्ड नंबर 1 बसहवा के भाजपा कार्यालय पर अध्यक्ष राकेश जयसवाल द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें
वार्ड नंबर 01, वार्ड नंबर 06 और वार्ड नंबर 07 की अनुसूचित बस्तियों की बहनों ने अध्यक्ष सहित ब्लॉक प्रमुख एवं सभासदों को राखी बांधकर अपने सुरक्षित और सम्मानित जीवन का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बस्तियों में जाकर बहनों से राखी बंधवाई और उनके जीवन की सुरक्षा, सम्मान और खुशहाली का वचन दिया। उन्होंने कहा कि यह परंपरा न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देती है, बल्कि समाज में सामूहिकता और एकता का संदेश भी देती है।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि बहनों की सुरक्षा और सशक्तिकरण समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने इस अवसर पर बहनों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या में नगर पंचायत उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि बहनें समाज की रीढ़ हैं और उनका सशक्त होना समाज के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। नगर अध्यक्ष ने सभी बहनों को मिठाई खिलाकर गिफ्ट प्रदान किया
इस आयोजन ने समाज को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार केवल एक व्यक्तिगत रिश्ता नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का प्रतीक है उन्होंने नगर पंचायत की सम्मानित जनता को रक्षाबंधन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख उदयराज,सभासद रवि यादव, सभासद जेपी गौड़ सभासद काजू कनौजिया, सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद,धर्मेंद्र चौरसिया सभासद अनूप चौरसिया,राजन चौरसिया,सभासद झीनक चौधरी ,अशफाक अहमद, मुन्नू दुबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे l

68
1723 views