09/08/2025 आज संपूर्ण विश्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।
मैं पृथ्वी के दर्द को महसूस करता हूं,क्योंकि मैं एक राढ़ आदिवासी मूलवासी हूं ।सयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1994 में घोषित 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगो के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस आदिवासी लोगो के ,अधिकारों, संस्कृति व योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है आप सभी को अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई व बड़ी आशा और उम्मीद है इन विशेष बिंदुओ पर अधिक महत्व दिया जायेगा!साथियों सभी से अपील हे इस देश का मालिक आदिवासी है और उसे विश्व स्तर पर इस देश का मालिक आदिवासी होना चाहिए यही विश्व आदिवासी दिवस का भारत में कॉन्सेप्ट हे।।यही हमारा मुद्दा होना चाहिए।।जय बिरसा। जय निर्मल। जय चानकु। जय रघुनाथ । जय विनोद बिहारी आपका अपना रवि शंकर महतो