logo

तेज़ बारिश ने बिगाड़ा रक्षाबंधन का उत्सव, जलभराव और जाम से कई परिवारों की योजना प्रभावित नई दिल्ली।

तेज़ बारिश ने बिगाड़ा रक्षाबंधन का उत्सव, जलभराव और जाम से कई परिवारों की योजना प्रभावित नई दिल्ली।
रविवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुबह से हो रही तेज़ बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में भाई-बहन के मिलन की खुशी को कम कर दिया। राजधानी के कई इलाकों—जैसे आईटीओ, मिंटो रोड, लाजपत नगर, रोहिणी और नजफगढ़—में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोग समय पर अपने घरों और रिश्तेदारों के पास नहीं पहुँच पाए।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में दिल्ली में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अगस्त के औसत से ज्यादा है। लगातार बारिश के कारण कई बसें और टू-व्हीलर पानी में बंद हो गए।

बाज़ारों की रौनक भी कम देखने को मिली। राखी, मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई। दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन पर बिक्री में करीब 25-30% की कमी रही।

फिर भी, कई परिवारों ने घर पर ही सादगी से त्योहार मनाया, और दूर रह रहे भाई-बहनों ने वीडियो कॉल और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। बारिश भले ही बाधा बनी हो, लेकिन भाई-बहन का प्यार इस मौसम से कहीं ज्यादा गहरा साबित हुआ।
अरविंद प्रभाकर दिल्ली

7
256 views