logo

रक्षाबंधन बंधन की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं, ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है

*मैं कुंवर प्रताप यादवेन्द्र सिंह यादव चंद्रवंशी उर्फ़ टाईगर भईया राष्ट्रीय अध्यक्ष वसुधैव कुटुंबकम् परिवार की ओर से सभी को रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं*

*बहनों चलो बांध दो राखी वतन के पहरेदारों को*
*तिलक करो सीमा की रछक*
*बरछी, तीर, कटारों को*
*मां की अस्मत की रक्षा के लिए अडिग हिन्दुस्तानी*
*हिमगिरि से प्रहरी के प्रहरी हैं सरहद पर बलिदानी*
*मस्तक लिए हथेली पर वे दुश्मन को ललकार रहे*
*आगे कदम रखा तो मेरी बंदूक करेगी अगवानी*
*वे रोएंगे जो भेज रहे हैं किस्मत के मारों को*
*बहनों चलो बांध दो राखी वतन के पहरेदारों को*

*एक नहीं है सवा सौ करोड़, ढाई सौ करोड़ भुजदण्ड लिए*
*हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब फौज प्रचंड लिए*
*ये जगनिक, ये चंद्रभट्ट, ये सूरजमल राजस्थानी,*
*एक हाथ में कृपाण दूजे में आल्हा खंड लिए*
*मुल्के अदम रवाना करदे बीन बीन बंटमारो को*
*बहनों चलो बांध दो राखी वतन के पहरेदारों को*

*ये प्रताप के वंशज है, ये शेर शिव की संताने,*
*अरिदल दमन करें जब कोपे*
*आन किसी की ना माने*
*महाकाल से भी भिड जाए,*
*फिर ना काल को पहचाने*
*रक्त बहे सागर बन जाए, भर दें नदी कछारों को*
*बहनों चलो बांध दो राखी वतन के पहरेदारों को। गूजर, जाट ,मराठा ,सिख अहीरों ,को राखी बांधो मगर ना राखी कभी बांधना कायर और गद्दारों को बहनों चलो बांध दो राखी वतन के पहरेदारों को*

22
2447 views