logo

पटना में चल रहे 35वां बिहार स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में इनियार बेगूसराय के रहने वाले सुमन कुमार ने जीता सिल्वर मेडल 🥈

पटना में चल रहे 35वां बिहार स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में इनियार बेगूसराय के रहने वाले सुमन कुमार ने जीता सिल्वर मेडल

सुमन कुमार बेगूसराय जिला राइफल एसोसिएशन से मैच खेल रहे हैं उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2018 से लगातार स्टेट जोनल एवं ऑल इंडिया स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीत चुके हैं
सुमन कुमार का कहना है उनके पास संसाधन नहीं होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग में अपना करियर बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं शूटिंग एक महंगा खेल है
सुमन कुमार को संसाधन नहीं होने के कारण पिछले दो वर्ष से मैच छोड़ना पड़ा लेकिन उनका मन शूटिंग के अलावा कहीं नहीं लगता सुमन कुमार ने वर्ष 2025 में पटना के विक्रम में चल रहे 3 अगस्त से 6 अगस्त 35 बा शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में फिर से किराए के राइफल से बिना प्रैक्टिस के 50 मीटर राइफल परोन इवेंट में सिल्वर मेडल जीता सुमन का सपना है ओलंपिक मैं मेडल जीतना लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं होने के कारण सुमन को बार-बार संघर्ष करना पड़ रहा है
सुमन यह बताते हैं कि अगर उन्हें बिहार सरकार से खेलने के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाए तो वह नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीता!
यह हम सभी के लिए गौरव की बात है, हमारे एक नागरिक ने बिहार राज्य राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है, आप सभी से विनम्र अनुरोध है!
रिपोर्ट :बिक्रम कुमार सिंह
न्यूज़ पोस्ट बिहार

7
7341 views