logo

नवनियुक्त एसीबीईओ प्रथम नागर का किया स्वागत।

छबड़ा:राजस्थान धड़कन न्यूज,शंकर लाल नागर,कस्बे के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा,भारत वर्ष के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर लाल नागर के नेतृत्व में नव पदस्थापित अतिरिक्त्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-प्रथम,छबड़ा एसीबीईओ जगदीश प्रसाद नागर का तिलक-चन्दन लगा माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र,छबड़ा की संचालिका बी.के.नीलू दीदी ओर सीमा दीदी ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नागर को रक्षा सूत्र बांध ईश्वरीय सौगात भेंट की गयीं।एसीबीईओ प्रथम नागर,पूर्व संदर्भ व्यक्ति,सेवानिवृत व्याख्याता एस.एल.नागर नें छबड़ा क्षेत्र के विधालयों की शैक्षणिक ओर भौतिक आवश्यकताओ की पूर्ति करनें ऑफिस के सभी स्टाफ साथियों से मिलकर ब्लॉक के शैक्षणिक वातावरण को नई ऊंचाइयां देनें की इच्छा जताई।इस पर एसीबीईओ नागर ने कहा कि ब्लॉक में सीबीईओ के पद पर वीरेंद्रसिंह यादव जी के आने से भौतिक स्थितियां निश्चित रूप से सुधरेगी,क्योकि वो शिक्षा के प्रति जागृत ओर जानकार व्यक्ति है।हाल ही में सीबीईओ यादव जी नें छबड़ा के माननीय विधायक प्रतापसिंह सिंघवी से मिलकर ब्लॉक के स्कूलों की स्थिति सपष्ट कर दी है,विधायक सिंघवी ने भी ब्लॉक के स्कूलों का जीर्णोद्धार करनें की बात कही है।एसीबीईओ नागर ने उनके स्वागत के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि सभी मिलकर ब्लॉक को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करेगें,उन्होंने ब्लॉक के सभी पीईईओ ओर संस्था प्रधानों से अपील कर कहा कि अपने विधालयों में स्थित एसएमसी,एसडीएमसी को सक्रिय करें और ग्राम के राजनीतिक पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,जन सेवको,स्कूलप्रेरक,वालीयन्टर, अभिभावकों ओर भामाशाहो को स्कूलों में समय-समय पर आयोजित स्कूली कार्यक्रमों में आमंत्रित करें और उनसे आवश्यकताओ का जिक्र कर उनका विद्यालय हित मे सहयोग लेवें जिससे सबके सहयोग से हम शैक्षणिक वातावरण को ओर बेहतर बना सकेगें।इस दौरान सीबीईओ ऑफिस में पदस्त अबरार अहमद खान,सुरेश चन्द मित्तल,व्याख्याता ओम प्रकाश गाडरी,सेवानिवृत प्रधानाचार्य राधेश्याम मालव,प्रशासनिक अधिकारी अशोक कटारा,एमआईएस मिडडे मिल गोविंद गुर्जर,कडैया वन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र नागर,आरपी चिंकी गालव,विजय लक्ष्मी शक्तावत,हरिओम मेहरा,कल्याण,युधिष्ठर शर्मा आदि सहित अन्य समग्र शिक्षा सीबीईओ ऑफिस स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहें।

5
60 views