पुलिस अधीक्षक ने सरस्वती विद्या मंदिर कालेज की छात्राओं से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व अन्य पुलिस कर्मियों ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया,इस अवसर पर छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर,दीर्घायु की कामना करते हुए मिठाई खिलाई, इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को पावन पर्व की हार्दिक बधाइयां देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी और उन्हें सुरक्षा एवं शांति का विश्वास दिलाया,साथ ही श्री सिंह ने बताया कि बहराइच पुलिस हमेशा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है,इस आयोजन ने छात्राओं और पुलिस के बीच एक मधुर संवाद और विश्वास निर्मित किया,मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षकगण और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे,