logo

सहस्त्रधारा में आज भारी बारिश हुई भारी तबाही

आज 8 अगस्त को भारी बारिश से सहस्त्रधारा में हुआ भारी नुकसान जन जीवन हुआ अस्तव्यस्त l

बात है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित सहस्त्रधारा की जहां आज भारी बारिश ने मचाया तांडव l
देहरादून के समीप सहस्त्रधारा रोड में हर साल सबसे अधिक बारिश होती है l लेकिन इस बार मानसून मानो कुछ और ही सोच कर आया है पहले उत्तरकाशी में कई लोगों के घर व्यवसाय तबाह यहां तक कि कई लोगों की जान भी चली गई l
ओर आज सहस्त्रधारा में उफान पर ये नदी जो अभी तक कई लोगों के घर व्यवसाय तबाह कर गई
अभी तक किसी के लापता होने की खबर तो नहीं आई ना ही किसी की जान जाने की l

27
1310 views