logo

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंदोला के छात्रों का जलवा, ईको क्विज प्रतियोगिता में तीनों स्थानों पर कब्जा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंदोला के छात्रों का जलवा, ईको क्विज प्रतियोगिता में तीनों स्थानों पर कब्जा

मंदोला (रेवाड़ी), 8 अगस्त:
वन एवं वन्यजीव विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित "ईको क्विज प्रतियोगिता" में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंदोला के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों स्थानों पर अपना कब्जा जमाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता में प्राची पुत्री श्री अजीत सिंह ने प्रथम स्थान, अंशु पुत्र श्री नरेश ने द्वितीय स्थान तथा खुशी पुत्री श्री मनोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये तीनों विद्यार्थी उसी विद्यालय के हैं, जिससे पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

यह प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता विषय पर आधारित थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता को बढ़ावा देना था। विजेताओं को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार ने कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के समर्पण का परिणाम है।

जिला रेवाड़ी में यह विद्यालय एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का उदाहरण पेश करने में सफल रहा है।

6
1259 views