logo

अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) अनुज कश्यप का शव कमरे में संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकता मिला।

बिहार के गया एसएसपी ऑफिस के मीडिया सेल में पदस्थापित अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) अनुज कश्यप का शव रह रहे किराए मकान के कमरे में फंदे से लटकता मिला।

एसएसपी आनंद कुमार ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है

जो अनुज कश्यप को आत्महत्या के लिए मजबूर कर सकता था

मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, चैट्स और हालिया गतिविधियों की गहन जांच के जरिए

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि

कहीं अनुज मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या पेशेवर समस्याओं से तो नहीं जूझ रहे थे।

मृतक अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) अनुज कश्यप मूल रूप से हमारे गृह जिला सहरसा बनगांव के रहने वाले थे।

मृतक (सब इंस्पेक्टर) का कमरे में फंदे से संदिग्ध स्थिति में लटकता शव मिलना कई सवाल खड़े कर दिए है l

यह आवश्यक है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय सुनिश्चित हो सके। इसके लिए CID (अपराध जांच विभाग) से जांच कराया जाए l

Sushant Kumar Khan
All India Media Association
Excutive Member CUM Social Media Activist

26
5590 views