logo

*बरही खबर* **बरही तहसील के खितौली मे रखा गया जनसुनवाई कार्यक्रम** **जनता की समस्या का निराकरण हेतु दिए उचित निर्देश**

*बरही खबर*
**बरही तहसील के खितौली मे रखा गया जनसुनवाई कार्यक्रम**

**जनता की समस्या का निराकरण हेतु दिए उचित निर्देश**


कटनी जिले के बड़वारा जनपद बरही तहसील अंतर्गत खितौली ग्राम पंचायत में हुई जनसुनवाई जनसंवाद कार्यक्रम अपर कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों की सुनी समस्या संबंधित विभाग को निराकरण करने को किया निर्देशित मंगल भवन खितौली में लोक जनसमस्या निवारण शिविर 7/8/2025 गुरुवार को आयोजित किया गया कलेक्टर महोदय की उपस्थिति में यह शिविर होना था परंतु कुछ कारण वस कलेक्टर महोदय नहीं आयें उनकी जगह अपर कलेक्टर शिविर गेमावत पहूंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी सबसे पहले आवेदनों का पंजीयन हुआ नाम वाई नाम अपर कलेक्टर बुलवाते गए और बैठाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई साथ में थे उन्होंने भी लोगों की समस्या सुनी कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रहीं।

114
3575 views