logo

पाबंदियां बढ़ाने की बजाए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करें कैप्टन सरकार - नवजोत सैनी


जीरकपुर ( मोहाली ) । प्रदेश में दिन प्रति दिन बढ़ती कोरोना महामारी पर चिन्ता प्रकट करते हुए आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नवजोत सैनी ने कहा कि कैप्टन सरकार के गलत फैसलों का खामियाना आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही है और कैप्टन सरकार इससे बचने के लिए लोगों पर पाबंदियां थोप रही है। उन्होंने कहा कि लोगों पर पाबंदियां थोपने की बजाए कैप्टन सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर काम करें।

सैनी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पूरा देश व पंजाब बेहद संकट के दौर से गुजर रहा है। देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से पिछले एक साल
से जूझ रही है मगर कोरोना से निपटने के लिए न तो केंद्र सरकार ने और न ही पंजाब सरकार ने कोई तैयारी की।

अब स्थिति बेकाबू हो रही है लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है, अस्पतालों में बेड की कमी के कारण लोग जान गवा रहे है। हालत यह है कि पंजाब के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बैड़ तक नहीं है, मरीज बैड़ों के लिए रात-दिन धक्के खा रहे हैं। यहां तक की मरीजों के परिवार ऑक्सीजन का सिलेंडर भरवाने के लिए दर-दर भडक रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई व टीकों की भारी मात्रा में कमी है जिसके कारण मरीजों को बड़ा भारी दिक्कत आ रही है, जबकि इस दुख की घड़ी में कुछ लोग ऑक्सीजन, दवाई व टीकों की कालाबाजारी कर रहे हैं और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों से भारी-भरकम पैसे वसूल करने के मामले सामने आ रहे है यही नहीं एंबुलेंस वाले भी मरीजों से अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की कैप्टन सरकार से अपील की है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के बैड़ बढ़ाए जाए और सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाईयां, टीकों व वेंटीलेटर के साथ-साथ डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए ताकि कोरोना महामारी से जनता को बचाया जा सके।

63
14667 views