भूतपूर्व सैनिक एकता मंच पच्छाद के सदस्यों ने हिमाचल के मंडी मैं आपदा ग्रस्त लोगों की सहायता के लिये एकत्रित की 60000 रुपये धनराशि लोगो तक पहुंचाई
सराहां 8 अगस्त गत दीनी हिमाचल के मंडी में आई कुदरती आपदा में प्रभावित हुए परिवारों की सहायता के लिये भूतपूर्व सैनिक एकता मंच पच्छाद के सदस्य भी आगे आय।और प्रभावित क्षेत्र थुनाग जन झेली बगसथाड़ में आपदा प्रभावित लोगों की मदद की ।इस अवसर पर मंच के सदस्यों द्वारा एकत्रित की गई 60000 की धन राशि पूर्व सैनिक एकता मंच के प्रधान लाल चंद और सेक्रेटरी भीम दत्त ने दिनांक 07 अगस्त 2025 को सराज विधानसभा के थुनाग जन झेली बगसथाड़ में जाकर जरूरत मद परिवारों को वितरित की । सभी पूर्व सैनिक एकता मंच पच्छाद के सदस्यों का इस मानवीय सहायता के लिए प्रधान लाल चंद ने आभार प्रकट किया।गोरतलब है कि गत वर्ष भी मंच द्वारा आपदा राहत कोष में मुख्यमंत्री को सहायता राशि भेंट की गई है।