"हर घर तिरंगा" अभियान के तहत होली पब्लिक स्कूल में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
गाजियाबाद। शास्त्री नगर क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव स्थित होली पब्लिक स्कूल में *"हर घर तिरंगा"* अभियान के तहत "तिरंगा राखी बनाने की प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और सुंदर व मनमोहक राखियां बनाई।इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन डॉक्टर दिनेश ने मीडिया प्रभारी संजय शर्मा को बताया कि प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले *"हर घर तिरंगा"* अभियान के महत्व को छात्र छात्राओं को बताया गया, और कहा कि इस प्रकार के अभियान नागरिको में देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम को बढ़ाते हैं। डॉ दिनेश ने आगे कहा कि तीन रंग जो हमारे राष्ट्रध्वज में है उनका सांस्कृतिक और सामाजिक तौर पर बहुत अधिक महत्व है क्योंकि तिरंगे झंडे में स्थित केसरिया रंग साहस और बलिदान का परिचायक है, इसलिए इस रंग को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। वहीं झंडे में उपस्थित सफेद रंग हमें शांति और सद्भावना के साथ-साथ आपस में प्रेम भाव दर्शाता है और झंडे का हरा रंग प्रकृति का परिचायक है जो हरियाली और पर्यावरण को प्रदर्शित करता है। डॉ कुमार ने आगे कहा कि यह हरियाली हमारी संपन्नता और समृद्धि को इंगित करता है। डॉ कुमार ने आगे कहा कि हम सबको अपने झंडे का पूर्ण सम्मान और आदर करना चाहिए।स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती उषा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार समाज को प्रेरणा देता है कि महिलाओं की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है जिससे समाज में प्रेम भाव के साथ-साथ खुशहाली और सम्पन्नता की वृद्धि हो। इसी प्रकार हमारा तिरंगा झंडा भी हमे यही प्रेरणा देता है कि साहस के साथ सभी की रक्षा करें और उन्नति के रास्ते पर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। राखी प्रतियोगिता का सफल आयोजन स्कूल की शिक्षिका भावना एवं आकांक्षा माथुर के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल के काव्य शिवम श्याम वंश दिव्यांशी अनुष्का देविका जानवी आराध्या कंचन जानवी मानवी राधिका अनामिका रजनी प्रियंका दुर्गा प्रभात कारण चिंटू वर्षा आदि ने भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में राधिका , रिंकी और रजनी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।