logo

कच्चा मकान ढहने से दादा, नाती और साला मलबे में दबे, हालत नाजुक बीस मिनट तक मलबे में फंसे रहे तीनों, पुलिस और पड़ोसियों ने किया रेस्क्यू, हालत गंभीर होने पर भेजा गया बाँदा

बाँदा जिले के जसपुरा कस्बा के मोहल्ला खेरेपर में शुक्रवार सुबह करीब 10:30 पे एक कच्चा मकान अचानक भरभरा कर ढह गया। हादसे में घर के अंदर लेटे तीन लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर दौड़े आए पड़ोसियों और पुलिस ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी जसपुरा से रेफर कर बाँदा भेजा गया।
घटना में घायल हुए लोगों की पहचान अनुरुद्र सिंह (65) पुत्र रामगोपाल, उनका नाती नैतिक (14) पुत्र शिवप्रकाश और साला शिवमंगल सिंह (50) पुत्र बंशगोपाल, निवासी बेलगांव के रूप में हुई है। नैतिक सरस्वती शिशु मंदिर जसपुरा में कक्षा सात का छात्र है।
अनुरुद्र सिंह ने बताया कि मकान कच्चा था और ऊपर एक अटारी बनी थी। हादसे के समय तीनों पटनेर के नीचे लेटे हुए थे, तभी मकान अचानक भरभराकर ढह गया और तीनों लोग उसके नीचे दब गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। पड़ोसियों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस से उन्हें तुरंत सीएचसी जसपुरा पहुंचाया गया, जहाँ से हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने बाँदा के लिए रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार वेद प्रकाश पैलानी और लेखपाल शिवनरेश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बीस मिनट तक मलबे में दबे रहे घायल, बाल-बाल बची जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों लोग लगभग 20 मिनट तक मलबे में दबे रहे। समय रहते बचाव कार्य शुरू न होता, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। प्रशासन ने शुरू की राहत कार्यवाही
लेखपाल शिवनरेश ने बताया कि घटना की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और नियमानुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।

14
495 views