logo

सरिया खुर्द पंचायत भवन में आयुष विभाग ने कैम्प कर रोगियों को ईलाज व नि:शुल्क दवा का किया वितरण

सरिया(गिरिडीह)- सरिया खुर्द पंचायत भवन में दिनांक 07.08.2025 को आयुष विभाग के आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक, यूनानी एवं योग के द्वारा डॉ. प्रभु कुमार पाण्डेय, डॉ.नितिन कुमार, व डॉ.मनोज महतो ने मरीजों को मुफ्त ईलाज कर दवा वितरण किया गया। साथ हीं, योग प्रशिक्षक दीपू कुमार बर्णवाल ने सभी असाध्य रोगियों को नित्य दिन योग करने के लिए बताया गया। मुफ्त चिकित्सा शिविर का औचक निरीक्षण करने गिरिडीह जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.गुलाम मुस्तफा अंसारी पहुँचे। लगभग 150 मरीजों को ईलाज कर दवा दिया गया। मौके पर मुखिया भुनेश्वर मंडल, सहिया सुमन देवी व मोनिका देवी, अजय प्रसाद, लाल बहादुर मंडल, बिंदेश्वरी देवी, मुरली मंडल, अशोक कुमार सहित सैकडों ग्रामीण व मरीज उपस्थित थे।

22
869 views