logo

स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 की तैयारियों को लेकर टिहरी में समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सफाई अभियान, प्रभात फेरी, झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण कार्यों पर दिए गए निर्देश

टिहरी/08 अगस्त 2025
Report: Kedar Singh Chauhan 'Pravar'
जनपद टिहरी में आगामी 15 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समारोह को भव्य, गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को जनपद में स्वतंत्रता दिवस गत वर्षों की भांति भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य सभी एसडीएम की उपस्थिति में सफाई अभियान से होगी। इस अभियान के लिए स्थान का चयन पूर्व में करना होगा और उसकी ‘पूर्व व उपरांत’ की फोटोग्राफ्स ग्रुप में साझा करनी होंगी।

इसके पश्चात सुबह 7 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रातः 09 बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी इमारतों में संबंधित अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। 09:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण उपरांत मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रताप इंटर कॉलेज (PIC) नई टिहरी में मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाएं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित करें, महत्वपूर्ण स्मारकों, पार्कों व सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कराएं।
साथ ही विद्यालयों में निबंध, भाषण, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं, बालक-बालिकाओं के लिए क्रॉस कंट्री रेस, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

14 और 15 अगस्त की रात्रि में सभी सरकारी भवनों, ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान (इल्युमिनेशन) करने, तथा प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों के प्रसारण हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने और Flag Code of India का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। साथ ही यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत से संबंधित संदेशों एवं गतिविधियों को सोशल मीडिया और जनसंपर्क माध्यमों से व्यापक रूप में प्रचारित और प्रसारित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, डीडीओ मोहम्मद असलम, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम संदीप कुमार, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1
89 views