*भारी बारिश में कच्चा मकान जमींदोज,परिवार सकुशल*
सिराथू,कौशांबी* — शुक्रवार सुबह लगभग 11.30 बजे विकास खंड सिराथू के ग्राम पंचायत अफजल पुर वारी के मजरा कैथी पर में हुई तेज बारिश के कारण सविता देवी पत्नी रंजीत कुमार का कच्चा मकान अचानक पूरा धराशायी हो गया। उस समय परिवार के सदस्य घर के सामने वाले हिस्से में मौजूद थे,जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मलबे में दबकर बर्तन, कपड़े और अन्य गृहस्थी का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया,अनुमानित रूप से हजारों रुपये का नुकसान हुआ। घटना के बाद पीड़ित परिवार प्रशासन से सहायता की उम्मीद कर रहा है सिराथू*कौशाम्बी*