logo

राजस्थान में कोरोना से हालात बेकाबू : पिछले साथ दिनों में 1107 लोगों की जान गई यह अप्रैल मैं हुई कुल मौतों का 78 % छोटे शहरों में सुधार के संकेत

 राजस्थान में बढ़ते कोरोना के मामलों ने हालात बिगाड़ कर रख दिए हैं । नए केस के साथ ही अब मौत के आंकड़ों ने भी सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है ।

मई के पहले सप्ताह में राज्य में 1107 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई । अप्रैल में यह आंकड़ा 1421 था । यानी पिछले महीने मुकाबले 78 % मौतें पिछले 7 दिनों में ही रिकॉर्ड की गई हैं ।

हालांकि , राहत की बात यह है कि रिकवर मरीजों की संख्या में भी धीरे - धीरे इजाफा हो रहा है । राज्य में जिलेवार रिकवरी की स्थिति देखें , तो छोटे जिले डूंगरपुर , बांसवाड़ा , भरतपुर , नागौर में स्थिति बेहतर होने लगी है । उधर , बाड़मेर , जैसलमेर , चूरू , हनुमानगढ़ में हालात बिगड़ रहे हैं । बीते दिन फिर से बढ़े मामले पिछले 24 घंटे में 18,231 नए संक्रमित मिले , जबकि रिकॉर्ड 164 लोगों की जान गई । इससे पहले 2 मई को सबसे अधिक 18,298 मरीज आए थे । उसके बाद तीन दिन तक लगातार नए मरीजों के आंकड़े में गिरावट आई थी । मगर पिछले दो दिनों से फिर संक्रमित बढ़ने लगे हैं ।

70
14759 views