logo

दक्षिण कार्याण बिजली वितरण निगम पलवल 9 अगस्त से 13 अगस्त तक बिजली सप्लाई रहेगी आंशिक रूप से प्रभावित।

जिला ब्यूरो संवाददाता :- परवीन कुकरेजा
9991011999
🚩🚩🚩👍🏆🙏🚩🚩🚩
पलवल: 9 अगस्त से 13 अगस्त तक बिजली सप्लाई रहेगी आंशिक रूप से प्रभावित।
आज माननीय अधीक्षक अभियंता के निर्देशानुसार कार्यकारी अभियंता श्री हेमंत कुमार दक्षिण कार्याण बिजली वितरण निगम पलवल के द्वारा सभी पलवल बघोला क्षेत्र उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की गई । उक्त मीटिंग में सभी उद्योग प्रतिनिधियों से उनकी बिजली समस्या पर गहन विचार विमर्श किया गया जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिंदु भगेला पावर हाउस में ओवरलोडिंग की समस्या होना पाया गया, जिस पर सभी के साथ तत्परता पूर्वक निवारण करने पर सहमति बनी । उक्त विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि 66 केवी भगोला पावर में T -3, 66/11केवी पावर ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी 12.5/16MVA से बढ़ा कर 25/31.5MVA किए जाने की तुरंत आवश्यकता है । इसके बाद हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम अधिकारियों ने भी सुनिश्चित किया कि उक्त कैपेसिटी का पावर ट्रांसफार्मर भगोला पावर हाउस में आ चुका है और ट्रांसफार्मर को लगाएं जाने के लिए पावर हाउस में पांच दिन के शट डाउन जोकि 9 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक की आवश्यकता है, जिस पर सभी उद्योग प्रतिनिधियों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी । उक्त समय में शट डाउन के दौरान T-3 पावर ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी बढ़ाए जाने पर 11 केवी विशाल, ऑटो इग्निशन, ऑटोमन, एस्को डाई, जे एस डब्ल्यू इंडिपेंडेंट, ततारपुर इंडस्ट्रियल फीडर 2nd तथा मीरापुर घरेलू फीडर प्रभावित रहेंगे जहां पर 9 अगस्त से 13 अगस्त तक बिजली केवल रात्रि दस बजे से सुबह दस बजे उपरोक्त कार्य अवधि के दौरान दी जाएगी । इसके अतिरिक्त उक्त कार्य के दौरान T-1 पावर ट्रांसफार्मर पर चल रहे 11 केवी भगोला, पृथला इंडस्ट्रियल फीडर की बिजली केवल दिन में सुबह दस बजे से रात्रि दस बजे तक तथा 11 केवी महारानी पेंट्स,पूजा फॉर्जिंग इंडिपेंडेंट फीडर की रोटेशनल बेसिस पर दो और तीन दिन के लिए रात्रि में प्रभावित रहेंगी जिसके लिए सभी उपस्थित औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सहमति पूर्वक अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी जिसके लिए कार्यकारी अभियंता श्री हेमंत कुमार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण विभाग पलवल ने सभी का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि उपरोक्त कार्य पूरा होने के बाद सभी छोटे बड़े उद्योगों को ओवरलोडिंग से छुटकारा मिलेगा और नई औद्योगिक इकाइयों में बिजली कनेक्शन को बढ़ावा मिलेगा । उसके साथ साथ कार्यकारी अभियंता श्री हेमंत कुमार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पलवल ने उक्त पावर ट्रांसफार्मर से चलने वाले गांव जोकि पृथला एवं मीरापुर ग्रामवासियों से भी सहयोग की अपील की है और बताया कि उक्त कार्य के दौरान इन गांव कि बिजली सप्लाई भी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी लेकिन यथाशक्ति बिजली देने का पूरा प्रयास जारी रहेगा । यह कार्य जनहित में किया जाना अत्यंत आवश्यक है, अत: सभी प्रभावित रहने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग के लिए अपील की गई है ।

25
1255 views