logo

बोधगया सीएचसी में कर्मचारियों की कमी व स्वच्छता पर हुई चर्चा

बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने किया। सभी नए सदस्यों का परिचय के बाद बाद प्रभारी ने अस्पताल में कर्मचारियों की कमी की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई पर जोर दिया। स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई और शौचालयों की नियमित सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया शौचालय निर्माण कराने का सर्वसम्मति निर्णय लिया गया। बैठक में रूपण देवी, सुधीर कुमार, नवीन कुमार, सहायक मुकेश कुमार, अभय कुमार समेत कुल छह सदस्य उपस्थित थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रोगियों की सुविधा और अस्पताल की व्यवस्था सुधार के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखा जाएगा। मौके पर नरेश चंद्र कौतुक, चंदन कुमार, रिंकु देवी, कुमारी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

16
990 views