logo

श्रमिकों को दो साल से मजदूरी नहीं मिलने से नाराजगी।

सरिया(गिरिडीह)- आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह होमियोपैथिक औषधालय सरिया के मरम्मती कार्य(बिजली वायरिंग,फर्नीचर कार्य जैसे- खिड़की, दरवाजा, टेबुल, स्टील फर्नीचर, रंग-रोगन) चापकल में मोटर बोरिंग एवं बाउंड्रीवाल सहित अन्य कार्य करने के लिए 2.50 ( दो लाख पचास हजार) रुपये में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, गिरिडीह से लेबर मेठ नंद किशोर राणा से बात कर सम्पूर्ण कार्य के लिए किया गया। बदले में लेबर मेठ नंद किशोर राणा को 1.60 (एक लाख साठ हजार) रुपए दिया गया। शेष बकाया राशि 90 हजार रुपए आज तक श्रमिकों को नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। कई बार डॉ. गुलाम मुस्तफा अंसारी से बात किया गया। सिर्फ सांत्वना दिया गया है कि मिल जाएगा। लेकिन दो साल से समय पर समय लिया जा रहा है। भुगतान नहीं होने पर सभी श्रमिक आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जवाब देह संबंधित अधिकारी व डॉ. अंसारी की होगी।

10
685 views