logo

बुलेट मोटर साइकिल और कार सड़क हादसा सिटी ब्यूटीफुल के जन मार्ग पर

चंडीगढ़ 8 अगस्त 2025 अल्फा न्यूज इंडिया रक्षत शर्मा पंकज राजपूत अनिल शारदा--- आज सवेरे नौ साढ़े नौ बजे के बीच जन मार्ग 16-17 विभाजित सड़क पर शांति कुंज रोज गार्डन लाइट्स प्वाइंट पर बुलेट मोटर साइकिल और काले रंग की कार की जबरदस्त टक्कर में वाहनों की भारी क्षति हुई और मोटर साइकिल सवार बुरी तरह ज़ख्मी हुआ. उसको हस्पताल तुरन्त पहुंचाया गया. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के मौके पर जवानों ने यातायात दुरुस्त बनाये रखा है. हादसा दिल को झकझोरते स्पीड से चलते वाहनों के खौफ का नजारा पेश करने के लिये उदाहरण है. बाकी ताजातरीन समाचारों की प्रतीक्षा है.

23
2073 views