पीएम श्री विधालय में कला किट और स्कूल बैग का वितरण किया गया।*
*पीएम श्री विधालय में कला किट और स्कूल बैग का वितरण किया गया।*
छबड़ा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र का एकमात्र पीएम श्री विधालय रुपारेल के बच्चों को कला किट और स्कूल बैग का वितरण किया गया।प्रधानाध्यापक प्रकाश गुर्जर ने बताया कि कला किट से बच्चो में चित्र बनाने की कला का विकास होगा और सभी बच्चों के पास एक जैसे बैग होने पर बच्चों में अनुशासन होगा।वितरण के दोरान पीएम श्री प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि विधालय का पीएम श्री योजना चयन होने पर विधालय का बहूत विकास हुआ है।आज विद्यालय के सभी बच्चों के पास एक जैसे स्कूल बैग,बैल्ट,आई कार्ड और टाई हैं| इस मोके पर ऐसे।एसएमसी अध्यक्ष अनंत सिंह मेहता,उमेश शर्मा अध्यापक,सुरेश कुमार सिवंर शारीरिक शिक्षक,राजू बाई मीणा पेरा टीचर और भोला राम मेहता, दीपक कुमार मेहता आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।