logo

छह सालों से ईस्सापुर के गंदे साथ ही की नहीं हुई सफाई बारिश के कारण नाले का ओवरफ्लो गंदा पानी खेतों में भरा


डेराबस्सी, ( मोहाली )।
डेराबस्सी नगर कौंसिल के वार्ड नंबर 17 के तहत गाँव ईस्सापुर में गांव के गंदे पानी की निकासी के प्रबंध खोखले साबित हो रहे हैं। निकासी न होने से नाले का गंदा पानी वीरवार रात की बारिश में ओवरफ्लो होकर किसानों के प्याज, मक्की, आलू व हरे चारे की फसल वाले खेतों में भर गया। इससे लोगों में नगर परिषद की कारगुजारी के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए किसान हरदीप सिंह, गुरदीप सिंह, काका सिंह, बलजिन्दर सिंह आदि ने बताया कि खेतों के पास से गुजरने वाले गंदे नाले में अमरदीप कालोनी, ईसापुर कालोनी, रैडी कालोनी, डेरा जगाधरी कालोनी समेत पूरे ईस्सापुर गाँव का पानी आता है। पिछले 6 सालों में सिर्फ़ एक बार भी इसकी सफाई नहीं की गई।

पूरी तरह गन्दगी व मिट्‌टी से नाले की निकासी बंद जैसी हो गई है। थोड़ी सी बरसात होने पर नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर उनके खेतों में घुस जाता है जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है। बीती रात भी बारिश कारण गंदा पानी ने उनके खेतों में खड़ी पकी फसलों को नुक्सान पहुँचाया। उनकी मांग है कि नाले की जल्द से जल्द सफाई करवाकर उसकी निकासी दुरुस्त की जाए, वहीं किसानों को हुए नुक्सान का मुआवज़ा दिया जाये।

इस बारे ईओ जगजीत जज ने बताया कि मामला उनके नोटिस में नहीं था। परिषद द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नाले की सफाई जल्द की जाएगी।

65
14670 views