logo

आज 07/08/2025 वांझ पंचायत क्षेत्र मे फिर से आवारा पशुने दो व्यक्ति को धायल किऐ पंचायत मौन

वांझ पंचायत के विभिन्न वार्डों में आवारा छुट्टा पशुओं से नगरवासी परेशान हो गए हैं। छुट्टा पशु आए दिन किसी न किसी को घायल कर दें रहें हैं एवं घर के बाहर रखे मोटरसाइकिल एवं कारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों के फसल को भी रात में चरकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, परन्तु प्रशासन सब कुछ देखकर भी अनजान बना हुआ है। वांझ पंचायत में जब तक निराश्रित गौआश्रय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस समस्या का समाधान संभव नहीं दिख रहा है। छुट्टा पशुओं को पकड़ने का सरकार के अभियान का कोई भी असर वांझ में नहीं है। जिसको लेकर वांझ पंचायत के लोगोने धरणा करनेका मन बना लिया है

3
100 views