logo

गांव के युवा कोरोना वोलेंटियर ने उठाया कोरोना महामारी को खत्म करने का बीड़ा।



विजयपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुमरेरा गांव के सभी नागरिकों को कोरोना वॉलिंटियर अनिरुद्ध शर्मा द्वारा बताया गया कि कोरोना का प्रारंभिक लक्षण आने पर ही इलाज कर लिया जाये, तो व्यक्ति आसानी से स्वस्थ हो सकता है। यह घातक तब होता है, जब संक्रमण फेफड़ों तक फैल जाता है। इसलिए जरा भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो तत्काल जांच और इलाज करायें।

जिससे हम जल्दी देश इस संकटकाल से बाहर निकल कर आएगा इस प्रकार से ग्राम में भी मास्क लगाना जरूरी हाथों को बार-बार धोना साफ सफाई भी ध्यान रखना इस प्रकार की गतिविधियां करते रहना और जागरूकता के रूप में दीवार लेखन का कार्य कर रहे हैं इस मौके पर कोरोना वॉलिंटियर अनिरुद्ध शर्मा भूरा रावत कान्हा शर्मा भमर रावत डबल सिंह रावत इत्यादि युवा साथी उपस्थित रहे।।

121
23459 views
  
79 shares