logo

मेरा युवा भारत द्वारा केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित

धौलपुर :- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत केंद्र द्वारा केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर युवाओं की कार्यशाला कमला पी जी महाविद्यालय धौलपुर में आयोजित की गई । सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके उपरांत माय भारत केंद्र धौलपुर के जिला युवा अधिकारी ने माय भारत पोर्टल, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज पर क्विज, हर घर तिरंगा तथा माय भारत केंद्र के द्वारा वित्तीय वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी युवाओं को दी। कार्यक्रम में अतिथि पोस्ट ऑफिस के डेवलपमेंट ऑफिसर महेंद्र शर्मा ने युवाओं को पोस्ट ऑफिस के एक्सप्रैेंशियल लर्निंग प्रोग्राम, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वित्तीय समावेशन की स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉ. ओ. पी उपाध्याय ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, स्काउट एवं कॉलेज विभाग से जुड़ी अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र से जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा ने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा स्कीम, डिजिटल जागरूकता, स्किल इंडिया इत्यादि के बारे में जानकारी दी। आर. एस. एल.डी.सी. से जिला परियोजना अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह ने युवाओं को स्किल डेवलपमेंट एवं रोजगार से सम्बंधित जानकारी दी |
अतिथियों ने युवाओं को बताया कि सुशासन एवं विकास के लिए सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से आम जन को जोड़ने एवं उनको लाभान्वित कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में महाविद्यलय अध्यक्ष डॉ. रामराज शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. पी. एस. तिवारी ने अपने विचार रखते हुए युवाओं से इन योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का आव्हान किया | इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री योगेन्द्र पराशर ने भी अपने विचार रखे | कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. अभयवीर ने किया | इस अवसर पर युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई | इस अवसर पर कार्यालय के ए.पी.ए गजेन्द्र सिंह डागुर, कार्यालय सहायक दिनेश चंद शर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष मान सिंह , नरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अजीत सिंह, सतीश शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य युवा उपस्थित थे |

1
99 views