
बेगूसराय :विश्व कवि रवींद्र नाथ ठाकुर की 84वी स्मृति दिवस मनाई गईl
विश्व कवि रवींद्र नाथ ठाकुर की 84वी स्मृति दिवस मनाई गईl
असाधारण प्रतिभा के धनी और कुशाग्र बुद्धि के अद्वितीय साहित्यकार विश्व कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 84वी स्मृति दिवस मनाई गई सही सुखदेव सिंह समन्वय समिति सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में विश्व कवि रवींद्र नाथ ठाकुर की स्मृति दिवस मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जेपी सेनानी के संपूर्ण क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने अध्यक्ष संबोधन में मनाई गई l
इस अवसर पर अध्यक्ष संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 07/08/1941 के दिन ही उनकी मृत्यु हो गई ऐसे महान कवि रविंद्र नाथ ठाकुर जिन्होंने बंगाल के रहने वाले थे हिंदी में कई ग्रंथ लिखे और सुप्रसिद्ध महर्षि देवेंद्र नाथ ठाकुर के पुत्र थे जिन्होंने पढ़ाई में दिलचस्पी कम लेते थे उसके बाद भी वे गुरुकुल आश्रम में नई शिक्षा लेकर महान कवि बने ऐसे महापुरुष को शत-शत नमन l
इस अवसर पर केदारनाथ समाज सेवी ने कहा कि रविंद्र नाथ ठाकुर विश्व के कवि थे मानव जाति के मसीहा थे सच्चे देशभक्त थे गांधीजी के साथ मिलकर स्वदेश रविंद्र ठाकुर जी के विचार से सहमत थे ऐसे महापुरुष को मेरा शत-शत नमन l
इस अवसर पर रामनरेश शर्मा समाजसेवी ने कहा कि रवि बाबू बांग्ला भाषा के साहित्यकार थे सम्मानित सब अधिक सम्मानित पाने वाले में से थे ऐसे महान विश्व कवि रवींद्र नाथ ठाकुर जी को शत-शत नमन l
इस अवसर पर राजेंद्र महतो जिला अध्यक्ष जेपी सेनानी ,पवन शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति, वेद प्रकाश राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के नेताओं अनेकों ने विश्व कवि रवींद्र नाथ ठाकुर जी के पहले चित पर माल्यार्पण किए l
रिपोर्ट👉 बिक्रम कुमार सिंह
. न्यूज़ पोस्ट बिहार