logo

श्योपुर में अपर कलेक्टर श्री रुपेश जी उपाध्याय ने पदभार संभाला।


✍️श्योपुर/राज्य शासन द्वारा जारी स्थानातंरण आदेश के क्रम में श्री रूपेश उपाध्याय ने आज श्योपुर पहुंचकर अपर कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री उपाध्याय इसके पूर्व सागर में अपर कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे। श्योपुर में भी एसडीएम का भी कार्यभार संभाल चुके थे ।स्थानांतरण आदेश के क्रम में आज शाम श्योपुर पहुंचे श्री उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

16
12339 views