logo

कॉलेज के छात्राओं ने एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) सहित पुलिस जवानों को बांधी राखी, पुलिस जवान समाज की सेवा और सुरक्षा के प्रति कृत संकल्पित। -----------------------------------

प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 07.08.2025
बेमेतरा (छत्तीसगढ़)
रक्षाबंधन के शुभ अवसर को लेकर पी.जी. कॉलेज बेमेतरा एवं पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा के विद्यार्थियों ने पुलिस कार्यालय बेमेतरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी। इस दौरान, विद्यार्थियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों की दीर्घायु की मंगल कामना की और उनके द्वारा समाज की सुरक्षा करने के उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) ने आशीर्वाद स्वरूप सभी बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया और साथ ही उज्वल भविष्य की कामना की। अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी बहनों को आशीर्वाद दिया और उनके इस प्रयास की सराहना की। पुलिस जवानों ने छात्राओं को समाज की सेवा और सुरक्षा के प्रति कृत संकल्पित रहने और उन्हें समाज में विश्वास व सहयोग बढ़ाने की बात कही।

इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज बेमेतरा एवं पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की विद्यार्थियों चंचल चौबे, संगीता साहू, सुमन साहू, रंजिता जांगडे, संदीप यदु, दुर्गेश वर्मा, वासु देव साहू सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

3
229 views